हाथरस, नवम्बर 1 -- हाथरस। शहर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर पराली नहीं जलाने के सम्बन्ध में ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडे और जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने किसानों के साथ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। गोष्ठी में कृषकों को बताया गया कि फसल अवशेष जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है, मृदा के पोषक तत्वों की हानि होती है। साथ ही यह एक दण्डनीय अपराध है तथा किसान भाई फसल अवशेष को मल्च के रूप में प्रयोग करें। बीज के सम्बंध में जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहूं प्रमाणित बीज की प्रजाति डीबीडब्ल्यू 187, डीबीडब्ल्यू 303, डीबीडब्ल्यू 327, डब्ल्यूएच 1270, जिसकी दर 4680 रूपये प्रति क्विंटल है। राई/सरसों का प्रमा...