सुल्तानपुर, सितम्बर 9 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर विकास खंड के गोशैसिंहपुर गांव के पांडे के पुरवा में मंगलवार सुबह एक विशाल अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि अजगर गांव के पास झाड़ियों में देखा गया, जिसके बाद लोग भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन दरोगा जेठूराम पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव से थोड़ी दूरी पर जंगल है। पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन अजगर वापस जंगल की ओर चला गया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यदि अजगर दोबारा दिखाई दे तो तुरंत सूचना दी जाए, ताकि उसे सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...