बलिया, दिसम्बर 29 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गोशाला से चोरी दो गोवंश के साथ एक आरोपी को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। वैसे इस घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा हो रही है। दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर में अस्थाई गोशाला बनाकर गोवंश को रखा गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात संदिग्ध हाल में गोशाला में मौजूद दो गाय चोरी हो गयी। इसकी जानकारी होने के बाद पुलिस ने गोशाला के चौकीदार भगवानपुर निवासी मुनिनाथ यादव की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि जांच-पड़ताल के दौरान चोरी की दो गायों के साथ बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा निवासी किशोरी यादव उर्फ दीपक को पकड़ लिया। घेराबंदी और गेट में ताला बंद होने के बावजूद गोशाला से गायों की चोरी होने के दावे पर लोगों को स...