प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद।सीएचसी और गोशाला में गंदगी देख सीडीओ नाराज हो गए। सख्त तेवर दिखाते हुए सम्बन्धित कर्मियों को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। सीडीओ नवनीत सेहारा शुक्रवार को सांगीपुर सीएचसी, शुकुलपुर गोशाला, रेहुआ लालगंज गांव में खाद्यान वितरण एंव स्वास्थ विभाग के कैम्प आयुष्मान कार्ड बनाने की हकीकत देखी। सीडीओ सबसे पहले सीएचसी सांगीपुर पहुंचे। डॉक्टरों की उपस्थिति, ऑपरेशन कक्ष, दवा वितरण, डेंटल विभाग के साथ प्रसव कक्ष, रसोई घर का निरीक्षण किया। कुछ जगहों पर गंदगी को लेकर अधीक्षक को हिदायत दी। बाद में ब्लॉक में भी विकास कार्यों का अवलोकन करने के बाद शुकुलपुर की श्रीपुर गोशाला पहुंचे। गोशाला में मौजूद 141 गोवंश देखने के बाद उन्होंने आवश्यकता के हिसाब से हरा चारा उगाने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...