मधुबनी, अगस्त 7 -- मधुबनी । मधुबनी शहर में 13 नंबर गुमटी से गोशाला जानेवाली सड़क वर्षों से उपेक्षा की शिकार है। बारिश के मौसम में सड़कों पर चलना लोगों के लिए खासा मुश्किल भरा होता है। इस मार्ग से हर रोज हजारों की संख्या में बाइक से लेकर छोटी बड़ी गाड़ियों का आना-जाना होता है। सड़क पर बारिश के पानी के जमाव की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों, पैदल चलने वाली महिलाओं व बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गंदे पानी के जमाव और उसमें पनपने वाले मच्छर से बीमारियों का डर बना रहता है। यहां के लोगों का कहना है कि सड़क पर जलजमाव के कारण कई बार बाइक सवार फिसलकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इनका कहना है कि यहां पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। मोहल्ले में नियमित रूप से सफाई नहीं होती है। जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा रहता है। जलजमाव के कारण स्क...