उन्नाव, नवम्बर 26 -- उन्नाव। विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय विकास कार्य अनुश्रवण समिति की पहली बैठक हुई। जिसमें सदर विधायक व स्थानीय लेखा परीक्षा समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने सड़क, बिजली, सिंचाई, जल निगम,पंचायती राज, राष्ट्रीय आजीविका मिशन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, निराश्रित गौवंशो के संरक्षण आदि अहम कार्यों समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन समिति के माध्यम से कराकर जनपद के विकास के कार्य को गति देना है। योजनाओं के धरातल पर पहुंचने के लिए कार्य करना होगा । समिति के जो सुझाव निर्देश हैं सभी अधिकारी गंभीरता के साथ लागू कर जनपद की उत्तरोत्तर प्रगति पर पहुंचाएं। विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर सीडीओ कृतिराज ने अध्यक्ष व समिति को अवगत कराई। सीडीओ ने बताया कि जनपद में 21 खेल...