कन्नौज, दिसम्बर 16 -- कन्नौज। जिले में संचालित गोशालाओं एवं अन्य विकास योजनाओं की वास्तविक स्थिति जानने के लिए मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने मंगलवार को जलालाबाद ब्लॉक के पुरसा गांव स्थित गोशाला, फिरोजपुर तारन स्थित कूड़ा कलेक्शन सेंटर तथा खेल मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व ग्राम प्रधान को आवश्यक निर्देश दिए। पुरसा गोशाला के निरीक्षण में यहां कुल 160 गोवंश पाए गए, जिनमें नंदियों की संख्या अधिक थी। मौके पर भूसे का पर्याप्त स्टॉक मौजूद मिला, लेकिन गोवंशों को केवल भूसा ही खिलाया जा रहा था। हरे चारे की कोई व्यवस्था मौके पर नहीं पाई गई, जिसे सीडीओ ने गंभीर लापरवाही माना। प्रधान की ओर से बताया गया कि दो एकड़ भूमि पर हरा चारा बोया गया है, लेकिन फिलहाल गोवंशों को ...