बहराइच, मई 29 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। गोसंरक्षण व सुरक्षा के निमित्त उपजिलाअधिकारी मिहींपुरवा प्रकाश सिंह ने मिहींपुरवा विकासखंड के पुरैना अमृतपुर गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उप जिलाधिकारी के निरीक्षण में गोशाला में अनियमितता पाई गई है। गौशाला में पंजीकृत 106 गौवंश के सापेक्ष 64 गौवंश ही मौजूद रहे। उन्होंने गर्मी से गौवंशों के बचाव के उपाय को देखा तथा पानी की टंकी, भूसा, हराचार,दाना की हकीकत परखी। गौशाला के गोदाम में भूसा की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा है, परन्तु हरा चारा नहीं मिला। पशुओं के पीने व नहलाने के लिए पानी की उचित व्यवस्था नहीं मिला। गौशाला में कुछ गौवंश कमजोर ,बीमार और जख्मी अवस्था में दिखाई दिए। साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली है। एसडीएम ने मौके पर मौजूद केयरटेकर रामू यादव व हरद्वारी को निर्देश दिया...