सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- पुपरी। अनुमंडल कार्यालय स्थित प्रशासनिक कक्ष में चितरंजन गोशाला प्रबंधन समिति की एक बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीओ सह गोशाला अध्यक्ष गौरव कुमार ने की। एसडीओ ने गौशाला के कार्यों की समीक्षा की। कहा कि वह गोशाला का निरीक्षण करने गए थे। गोशाला की स्थिति, साफ-सफाई व्यवस्था, गायों के चारा खाना की कमी, इलाज में कमी, कुव्यवस्था एवं प्रबंधन की स्थिति चिंतनीय है। गोशाला में बाउंड्री का अभाव है। बाउंड्री गेट टूटा हुआ है और गाय खुले में घूमती है। इसलिए सभी गायों को टैगिंग करना आवश्यक है। सचिव एवं कोषाध्यक्ष से खर्च व्यय का ब्यौरा मांगते हुए कहा कि इससे पहले गोशाला को लाखों की राशि मिली उसका क्या क्या किया गया। पूरी पारदर्शिता के साथ किन-किन मद में लाखों खर्च की गई, उसका ब्यौरा प्रस्तुत करें। दो तीन सालों का हिसाब किताब किधर है। एसड...