गोंडा, फरवरी 2 -- मोतीगंज, संवाददाता। क्षेत्र अन्तर्गत मुजेहना के दुर्जनपुर गोशाला का निरीक्षण रविवार को सुबह खंड विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। गौशाला में साफ सफाई न होने पर संचालक को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने पशुओं की संख्या, भूसा, दाना, चोकर, खली, हरे चारे व पानी की व्यवस्था देखी। गौशाला की देखरेख के लिए मौजूद केयर टेकर पवन पांडेय से बातचीत की। दुर्जनपुर की गौशाला रूबा आजीविका स्वयं सहायता समूह संचालित कर रही है। खंड विकास अधिकारी मुजेहना राजेन्द्र यादव ने बताया कि गोशाला में 230 गोवंश संरक्षित है। इन्हें नियमित देखभाल के लिए स्वयं सहायता समूह व पंचायत सचिव के अलावा पशु चिकित्साधिकारी मुजेहना को निर्देश दिए गए है। उन्होनें गौशाला में साफ सफाई न होने पर संचालक को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि कार्यशैली में सुधार लाए। अगल बगल क्षेत्र में ...