पीलीभीत, दिसम्बर 9 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने जनपदीय गौवंश संरक्षण अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए। डीएम ने सभी गौशाला में सर्दी से बचाव के उपायों को सुनिश्चित करने और छोटे गौवंशीय को काऊ कोट के इंतजाम करने के निर्देश सभी खंड विकास अधिकारियों और पशु चिकित्सा अधिकारियों को दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार त्यागी ने सभी खंड विकास अधिकारियों से अपील की कि गौशाला में गौवंशीय के भरण पोषण व मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के लाभार्थियों का सत्यापन समय से कराकर कार्यालय को भेज दे। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने सभी गौशालाओं में बिजली कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीडीओ संजय कुमार, सभी बीडीओ, सभी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, उप कृषि निदेशक...