कौशाम्बी, दिसम्बर 14 -- सदर ब्लॉक क्षेत्र के कादिराबाद गांव स्थित स्थाई गो-आश्रय स्थल में पाई गई खामियों के मद्देनजर पशु चिकित्सकारी के अलावा डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र कुमार से भी स्पष्टीकरण तलब किया है। मामले में उन्होंने तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने पर सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दिया है। गोशाला का निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. अमित पाल ने पाया था कि साफ-सफाई व्यवस्था तो खराब है ही, ठंड से बचाव के लिए मोटी तिरपाल की जगह पालीथिन का प्रयोग किया गया है जो नाकाफी है। इसके अलावा नैफियर घास बोई तो गई है पर पशुओं को परोसी नहीं जा रही है। संरक्षित गोवंशों के सापेक्ष स्टॉक में पर्याप्त चारा-भूसा भी उपलब्ध नहीं मिला। इतना ही नहीं कैम्पस काफी बड़ा होने के बावजूद गोबर का ढेर शेड के आसपास एक ही जगह पर लगा दिया गया ह...