कानपुर, नवम्बर 27 -- सरसौल। पाल्हेपुर गोशाला की जांच में अधिकारियों को सबकुछ ठीक नहीं मिला। एसडीएम नर्वल ने पंचायत सचिव व पशु चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सरसौल ब्लॉक के पाल्हेपुर अस्थायी गोसंरक्षण केंद्र में बुधवार को दो बीमार गोवंश तड़प रहे थे और कौवे उनको नोच रहे थे। खबरों का संज्ञान लेकर गुरुवार सुबह एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आईडी एन चतुर्वेदी व बीडीओ सरसौल निशांत राय ने मौके पर पहुंचकर अव्यवस्थाओं को देखा। लापरवाही मिलने पर ग्राम पंचायत सचिव हिमानी द्विवेदी व पशु चिकित्सा अधिकारी नर्वल बालेंद्री सोनकर को कड़ी फटकार लगाई। दोनों को कारण बताओ नोटिस एसडीएम ने जारी किया है। बीमार गोवंश का इलाज कराया एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने बताया गोशाला के चारों तरफ जाली टूटी थी। बीमार गोवंश का इलाज कराया ग...