रुद्रपुर, जुलाई 26 -- नानकमत्ता, संवाददाता। ग्राम टुकड़ी में शुक्रवार देर रात अज्ञात कारणों से गोशाला में आग लग गई। चार भैंस आग की लपटों से झुलस गई, जिसमें से एक भैंस की मौत हो गईं। आग बुझाने में गोशाला स्वामी भी झुलस गए। शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद महेश चन्द्र जोशी पुत्र जीवानंद जोशी निवासी टुकड़ी की गोशाला में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। देव भट्ट ने बताया कि रात में आग की लपटें देख मवेशियों को बाहर निकाला। गोशाला में पांच जानवर बंधे थे। चार भैंस आग की लपटों में झुलस गईं। इनमें से शनिवार को एक भैंस ने दम तोड़ दिया। तीन भैंसों का इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने अग्निकांड की अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी है। परिवार दूध बेचकर आजीविका चलाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...