कौशाम्बी, अगस्त 25 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद काम दिलाने के बहाने युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है। युवती को युवकों ने अपनी निजी गोशाला में ले जाकर दुराचार किया है। पिपरी थाना के चायल चौकी पुलिस पर डेढ़ लाख में प्रकरण में समझौता कराने का आरोप लगा है। प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र की एक युवती लोगों के घरों में काम कर परिवार का गुजारा करती है। आरोप है कि पखवारा भर पहले पिपरी थाने के चायल इलाके के तीन युवक उसे काम दिलाने के बहाने कार से अपने मोहल्ले में बुला लाए। एक युवक युवती को अपने निजी गोशाला ले गया। युवती का आरोप है कि तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान दीवार में छिपकर किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया था।...