मऊ, मई 3 -- मधुबन। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के सीधा अहिलासपुर गांव स्थित गोशाला का शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी अनिल मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी और अव्यवस्था पाए जाने पर रोष व्यक्त किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मौके पर सचिव यशवंत कुमार को नदारद पाए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा। सीधा अहिलासपुर गांव स्थित गौशाला के निरीक्षण के दौरान बीडीओ अनिल मौर्य को पानी की व्यवस्था गंदा मिला तथा शेड पेंटिंग नहीं था। एक तरफ सरकार के फरमान के तहत लू के थपेड़ों और हीटवेब से बचने के लिए चारों तरफ जूट की बोरी लगी होनी चाहिए। वह भी नहीं मिला, साफ-सफाई की भरपूर कमी देखने को मिली। बीडीओ अनिल मौर्य ने गोशाला में गंदगी देख संबंधित को फटकार लगाई। तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार को तत्काल प्र...