भागलपुर, फरवरी 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गोशाला के पश्चिम परिसर में स्थित गोशाला नंदीश्वर महादेव मंदिर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इस दौरान बाबा भोले का अलौकिक शृंगार किया जाएगा, जबकि बेंगलुरु के स्वामी परमतेज के सानिध्य में महारुद्राभिषेक होगा। वहीं वेदाचार्य गौतम पांडे पूरे विधि-विधान से पूजन कराएंगे और अहमदाबाद निवासी चेतांशी दीदी व कोलकाता के पल्वव हलधर महासत्संग प्रस्तुत करेंगे। 108 दीपक से आरती होगी। यह जानकारी गुरुवार को पत्रकार वार्ता में गोशाला के पदाधिकारियों ने दी। इस मौके पर गिरधारी केजरीवाल, सुनील जैन, रोहित बाजोरिया, राजेश बंका व सुनील बुधिया समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...