उन्नाव, अप्रैल 14 -- उन्नाव। बीघापुर की रुदपुर गौशाला में तीन गौवंशों के कई दिनों से मृत अवस्था में पड़े मिलने पर बीडीओ ने कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। रविवार को गौशाला की हकीकत परखने के बाद बीडीओ ने डीपीआरओ को पत्र भेजकर प्रधान पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। सचिव से स्पष्टीकरण मांगने के साथ केयर टेयर को हटाकर नई नियुक्त करने की जानकारी भी सीडीओ, डीपीआरओ को दी है। खंड विकास अधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि उपजिलाधिकारी बीघापुर ने 11 अप्रैल को नायब तहसीलदार के माध्यम से गौशालाओं में संरक्षित मवेशियों की जांच कराई थी। जांच के दौरान कई दिनों से मृत अवस्था में गौशाला पड़े पाए गए थे। जिसकी जानकारी केयर टेकर व ग्राम प्रधान से करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। न ही इनके द्वारा मृत गौवंशों को दफनाने के लिए कोई समुचित...