गंगापार, जून 25 -- विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत लखनपुर स्थित हिनौती पांडे गोवंश आश्रय स्थल में जहां भूसा और चोकर की कोई कमी नहीं है, वहीं हरे चारे की उपलब्धता पूरी तरह से नदारद है। गोशाला में रह रहे गोवंशों के लिए सरकार की ओर से हरे चारे की व्यवस्था अनिवार्य की गई है, लेकिन यहां यह व्यवस्था फिलहाल न के बराबर है। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि समस्या अस्थायी है और इसका समाधान जल्द किया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी अतुल रंजन ने बताया कि गोशाला में वर्तमान में भूसा, चोकर और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है। पहले हरा चारा निजी भूमि पर उगाया जाता था, लेकिन इस वर्ष शासन द्वारा गांव में ही डेढ़ बीघे भूमि गोशाला के लिए अधिकृत की गई है। उन्होंने कहा कि "जल्द ही इस जमीन पर हरा चारा बोया जाएगा और पशुओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। फिलह...