गाजीपुर, जनवरी 29 -- पतार। क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर स्थित वृहत गोशाला का मंगलवार को मुहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंश को चारा, भूसा का स्टॉक, साफ-सफाई, रख रखाव सहित सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद उप जिलाधिकारी ने गोशाला कार्य में लगे लोगों को गोवंश के रख रखाव पर विशेष ध्यान देने तथा बीमारी की जानकारी होने पर उसे तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करने करने का निर्देश दिया। साथ ही समय-समय पर टीका कराने के लिए निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...