गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम। कार्टरपुरी स्थित कामधेनु धाम गौशाला में पंचगव्य से 16 उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षण लेने वालों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। गौसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव लोहचब ने कहा कि पंचगव्य उत्पाद आत्मनिर्भर भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हजारों लोगों को रोजगार मिला है, लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी हो रहा है। राजस्थान से आए पंचगव्य उत्पाद प्रशिक्षक घनश्याम मीणा ने 16 पंचगव्य उत्पादों का प्रशिक्षण दिया। जिसमें तीन प्रकार के गोमूत्र अर्क, पंचगव्य, पंचगव्य घृत, लाल दंत मंजन, अमृत धारा, केश शैंपू, फेस पैक, बर्तन बार, तेल, धूपबत्ती, साबुन नश घृत, मोबाइल रेडिएशन रोधी चिप, हर्बल, जीवाणु नाशक स्प्रे आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। गौ सेवा आयो...