हमीरपुर, दिसम्बर 31 -- सरीला। ब्लॉक के पचखुरा गांव स्थित गोशाला में बुधवार देर शाम हुए औचक निरीक्षण में गंभीर अव्यवस्थाएं निकल आई। गो सेवा समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका सक्सेना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गोशाला में न तो कोई चरवाहा मौजूद मिला और न ही सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था पाई गई। उन्होंने बताया कि गोशाला में भूसे का कोई स्टॉक उपलब्ध नहीं था। मौके पर करीब 100 से 150 मवेशी पाए गए। कुछ मवेशी टीन शेड के नीचे खड़े थे, जबकि कई मवेशी खुले परिसर में गोबर पर पड़े सड़े चारे को खा रहे थे। प्रियंका सक्सेना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय सचिव को फोन कर स्थिति से अवगत कराया, लेकिन इसके बावजूद मौके पर कोई चरवाहा नहीं पहुंचा। इसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान को स्वयं फोन कर गौशाला बुलाया और अव्यवस्थाओं की जानकारी दी।

हि...