सुल्तानपुर, मई 18 -- करौंदीकला, संवाददाता। क्षेत्र के बौढ़िया बालमऊ में गोशाला में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के बौढ़िया बालमऊ गांव के प्रधान पति राकेश कुमार ने थाने में रविवार को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 9 मई को दोपहर लगभग 2:30 बजे पंकज यादव ने उनको फोन किया और बताया कि गोशाला की गाय उनके खेत में चरी खा रही है, उसको वापस गोशाला मंगा लीजिए। गोपालक को गाय को वापस गोशाला लाने के लिए कहा गया और थोड़ी देर बाद स्वयं गोशाला पहुंचे तो देखा पंकज यादव, अवनीश यादव, अमित यादव, आदित्य, शिवम यादव, नीतीश यादव, अमन यादव, सूरज यादव निवासी ग्राम बौढिया बालमऊ गोशाला में तोड़फोड़ कर रहे थे। कुर्सी चारपाई तोड़ डाले और सरकारी रजिस्टर फाड़ते हुए टीन शेड को क्षतिग्रस्त...