हरदोई, दिसम्बर 3 -- पाली। विकास खण्ड भरखनी की ग्राम पंचायत निजामपुर की गौशाला गोवंशों के लिए आफत बनी हुई है। खाने के लिए भूसे की जगह पुआल का चारा मिल रहा है। वहीं सर्दी से बचाव के लिए तिरपाल नही लगाया गया है। ऐसे में रात में सर्दी से गोवंश ठिठुरते हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही बेजुबानों पर भारी पड़ रही है। ग्रामीणों के अनुसार निजामपुर गौशाला में गोवंशों की संख्या 30 के आसपास है। लेकिन उनके चारे के लिए कोई व्यवस्था नही है। जबकि शासन स्तर से गोवंशों के भरण पोषण के लिए भूसा, हरे चारा और दाना आदि के लिए ग्राम पंचायत को धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके बावजूद इस गौशाला में गोवंशों को पुआल से बना सूखा चारा ही दिया जा रहा है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया कि निजामपुर की गौशाला को बन्द किया जा रहा है। मौजूद गोवंशों को अमिरता गौशा...