बदायूं, जुलाई 21 -- उघैती। बिसौली की ग्राम पंचायत राजपुर कटघर की गोशाला में बदहाली का हाल देखकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना के बाद पहुंचे भाकियू नेताओं ने भी इस मामले की शिकायत एसडीएम बिसौली एवं सीएम पोर्टल पर की। ग्रामीणों के मुताबिक गोशाला में करीब 12 गाय हैं। जिनकी हालत खराब है। गाय को कुत्ते नोच रहे हैं। धूप से बचाव का भी कोई इंतजाम नहीं है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बन गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा काटते हुए भाकियू के युवा जिला सचिव ऋषभ चौधरी को भी बुला लिया। हालात देखकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने भी ग्रामीणों के संग जोरदार हंगामा किया। इसके बाद ऋषभ चौधरी ने एसडीएम बिसौली को पत्र लिख जांच कर कार्रवाई की मांग की है। कारवाई एवं व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर गांव के लोगों ने सीएम पोर्टल पर भी...