बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अनवर हुसैन रविवार शाम को टेना गांव स्थित गोशाला पर पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले गोशाला में सर्दी से बचाव की व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं टीनशेड पर लाल रंग के पर्दे सर्दी से बचाव के लिए लगवाए गए। इसके साथ ही चारा-पानी की व्यवस्था का भी उन्होंने जायजा लिया। जहां उन्होंने दोनों व्यवस्था दुुरुस्त मिली। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में चारा-पानी गोशाला में उपलब्ध है। इसके साथ ही कुछ स्थान वहां पर कच्चा है। उसको भी पक्का कराने का कार्य शुरू करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...