गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर इओ संतोष कुमार मौजूद नहीं मिले जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई। गोशाला का भी निरीक्षण किया और ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के लिए निर्देश दिया। इसके बाद सीडीओ देहवल गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कक्षा में पहुंचे तो ठंड के मौसम में अधिकांश बच्चे बिना जूता और स्वेटर के थे। इस पर उन्होंने शिक्षकों को जमकर फटकारा। कहा कि सरकार इसके लिए पैसा दे रही है। आप लोग क्या देख रहे है। इसके बाद कक्षा एक से तीन तक के बच्चों से हिंदी व गणित विषय के कुछ सवालों को पूछा तो छात्र कुछ नहीं बता सके। इसके बाद विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र भी पहुंचे जहां...