सहारनपुर, मई 19 -- देवबंद मनोज सिंघल एड. के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम युवराज सिंह से मुलाकात कर साखन खुर्द गांव में निर्माणाधीन गोशाला और गुनारसा गो आश्रय स्थल की स्थिति से अवगत कराया। बताया कि गुनारसा गोशाला की चारदीवारी कर उसमें गोवंश के उचित रखरखाव की व्यवस्था की जाए, क्योंकि कुछ गोवंश भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे तिरपाल में खड़े रहने को मजबूर हैं। सिंघल ने गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था भी कराई जाने की मांग करते हुए साखन खुर्द नवनिर्मित गोशाला में गोवंश रखने की व्यवस्था कराई जााने की भी मांग की। एसडीएम ने बताया कि गुनारसा गोशाला में जल्द ही नया टीन शैड डालवाया जाएगा। जिससे तिरपाल के नीचे खड़े गोवंश को उसमें शिफ्ट किया जा सके। बताया कि साखन खुर्द की निर्माणाधीन गोशाला जल्द ही नगरपालिका के सुपुर्द कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्द...