सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। जन्माष्टमी पर्व पर शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अजय गुप्त ने वार्ड नंबर दो हनुमान नगर (सिकौथा) स्थित अस्थाई गोशाला पहुंचकर गोसेवा की। इस दौरान अध्यक्ष ने गायों को केला और गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि गोसेवा हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए नगर पंचायत की प्राथमिकता है कि गोशाला में किसी प्रकार की कमी न रहने पाए। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिया कि गोशाला में रह रही गायों के भोजन, पानी और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही दाने-चारे की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...