मेरठ, जनवरी 15 -- हस्तिनापुर। क्षेत्र के बस्तोरा गांव स्थित गोशाला मे बुधवार को चार गोवंश की मौत हो गई। इसकी सूचना जिला पंचायत के अधिकारियों को मिली तो अवर अभियंता ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मामला खादर क्षेत्र के बस्तौरा गांव का है। वहां पर जिला पंचायत द्वारा गोशाला संचालित की जा रही है। इसके लिए गांव का ही एक व्यक्ति केयर टेकर के रूप में तैनात है। बुधवार को गोशाला में चार गोवंश की मौत हो गयी। रोज की भांति पशु चिकित्सक गोशाला पहुंचे तो वहां देखा तो चार गोवंश मृत अवस्था में पड़े हैं। इसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी जिस पर जिला पंचायत के अवर अभियंता रोहित कुमार ने गोशाला पहुंचकर स्थिति को जाना। प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बी ओम प्रीति ने बताया कि गोशाला में कई दिनों से कई गोवंश बीमार चल रहे हैं। इनमें से चार गोवंश की मौत हो गई ...