गोंडा, जून 8 -- परसपुर, संवाददाता। बलमत्थर गांव में रविवार की सुबह अमृत बाबा देव स्थान के पास स्थित गोशाला में मवेशियों के लिए चारा काटते समय डोंगा ऊपर गिरने से श्रमिक अरून कुमार पासवान की मौत हो गई। मृतक के चाचा मुन्ना लाल की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद परिवारजनों में कोहराम मच हुआ है । बताया जाता है कि गोशाला में इसी गांव के टीका मिश्रपुरवा निवासी पच्चीस वर्षीय अरूण पासवान पुत्र फूलचंद काफी समय से काम करते थे। रविवार की सुबह तकरीबन दस बजे वह ट्रैक्टर में बंधे यंत्र से चारा काटने लगे। इसी दौरान मशीन में चारा फंस गया, जिसे छुड़ाने के लिए वह मशीन के पास गए। तभी अचानक यंत्र का कुछ अंश (डोंगा) उसके ऊपर गिर गया। हादसे के बाद संचालक और अन्य श्रमिक उसे मरणासन्न अवस्था में सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डाक्ट...