हापुड़, जुलाई 15 -- वैश्य कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा मंगलवार को गढ़ रोड स्थित गोशाला में गौ सेवा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी गायों को चारा भूसा, रोटी , गुड आदि खिलाई गई । इस अवसर पर प्रधान गिरीश अग्रवाल ने कहा कि भगवान कृष्ण का प्रेम भी गायों के प्रति अपार था, गाय हमारे लिए माता समान होती है। सचिव लच्छीराम कंसल ने कहा कि गाय का दूध अमृत समान होता है और गाय का गोबर भी पवित्र माना जाता है । समस्त श्रेष्ठ काम और सात्विक काम के प्रारंभ में गाय के गोबर के लेप से होता है सभी सदस्यों ने गाय माता के जयकारों से गोशाला को गुंजायमान कर दिया । इस अवसर पर गिरीश अग्रवाल, कंसल ,अजय गुप्ता, मिथलेश बाटा , विनोद अग्रवाल, परसराम बंसल ,राजीव गोयल, अरविंद गुप्ता ,अशोक गुप्ता ,शैलेंद्र अग्रवाल ,मुकेश महेश्वरी, रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...