बरेली, अगस्त 10 -- नवाबगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब तीन महीने पहले नवाबगंज के अधकटा नजराना गांव में जिस गोशाला का दौरा करके गए थे वह बदहाली का शिकार हो गई है। शनिवार को नवाबगंज विधायक डॉ़ एमपी आर्य रक्षाबंधन पर गोशाला में गोवंश को गुड़ खिलाने पहुंचे तो गोवंश की हालत देख बिफर गए। उन्होंने एसडीएम को फोन कर नाराजगी जाहिर की। साथ ही गोशाला के केयर टेकर को फटकार लगाई। शनिवार को विधायक डॉ. एमपी आर्य, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. एके गंगवार कार्यकर्ताओं के साथ अधकटा नजराना गांव में वृहद गोसंरक्षण केंद्र पहुंचे तो गोशाला गोबर से पटी पड़ी मिली। दुर्गंध की वजह से वहां खड़ा होना दूभर था। काफी संख्या में गोवंश बीमार थे, इनमें कई मरणासन्न हालत में थे। उन्हें भी दूसरे गोवंश के साथा रखा गया था। चारे और पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। गोवंश काफी कमजो...