रामपुर, मई 21 -- मिलक। नगर स्थित बृहद गोशाला में दो पशुओं की मौत पर विवाद खड़ा हो गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। जिसमें नगर पालिका के कुछ सभासद हरा चारा न मिलने का आरोप लगाते हुए नजर आए। एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर गोशाला का निरीक्षण किया और हरे चारे की उपलब्धता के लिए संबंधित को निर्देश दिए। बता दें कि रविवार को मोहल्ला नसीराबाद में स्थित गौशाला में दो गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई थी। गोशाला में अव्यवस्था और हरा चारा न होने का आरोप लगाते हुए सभासदों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसमें बताया गया कि गोशाला में भूख के कारण पांच पशुओं की मौत हो गई है। अधिकारियों का कहना है दो पशुओं की बीमारी के चलते मौत हुई थी। मंगलवार को एसडीएम सुनील कुमार ने नगर पालिका ईओ राजेंद्र कुमार के साथ गोशाला का निरीक्षण भी किया। अध...