प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 10 -- प्रतापगढ़। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने जिले के गो संरक्षण केंद्र और उनमें संरक्षित गोवंशों के सम्बंधित में बुधवार को विकास भवन सभागार में अफसरों से जानकारी ली। डीएम ने कहा कि गोर संरक्षण केंद्र पर क्षमता के सापेक्ष ही गोवंश संरक्षित किए जाएं। गो संरक्षण केंद्र में जो भी अव्यवस्था हो, उसे सुधार लें। मृत गोवंशों के शव तत्काल दफनाने की व्यवस्था करा लें। 144 हेक्टेयर भूमि पर 15 दिन में हरे चारे की बोआई कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि गो संरक्षण केंद्र में किसी तरह की खामियां मिलने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एडीएम को निर्देश दिया कि बैठक में जिस निकाय के ईओ शामिल नहीं हैं उनसे स्पष्टीकरण मांगे। बैठक में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, एडीएम आदित्य प्रजापति, पीडी दय...