बदायूं, जुलाई 21 -- बिसौली/उघैती, हिटी। बगोशाला में गाय के जिंदा बछड़े को कुत्ते नोच नोचकर खा गए। बछड़ा चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया। केयर टेकर भी मौके पर नहीं रहा। अगर केयर टेकर मौके पर होता तो बछड़े की मौत नहीं होती। गोशाला की बदतर स्थति को लेकर गांव वालों में भारी रोष है। गांव वालों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लापरवाह तंत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसमें ग्राम प्रधान और सचिव को भी लापरवाही में जिम्मेदार ठहराया है। मामला बिसौली ब्लाक के गांव राजपुर का मामला है। गांव राजपुर स्थित गोशाला पर रविवार दिल को झकझोरने वाला दृष्य देखने को मिला। यहां पर एक जिंदा गोवंशीय बछड़े को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे। गोशाला की दीवार छोटी दीवारों के रास्ते से गोशाला में घुस गए। एक साल का बछडा बीमार था। कुत्तों ने उसे नोंचना शुरु कर दिया...