नोएडा, नवम्बर 25 -- मुंह में पिस्टल लगा धमकी देने का आरोप सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए आरोपी नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 स्थित गोशाला में कार्यरत दो कर्मियों के साथ मारपीट करने और मुंह में पिस्टल लगाकर धमकी देने का मामला सामने आया है। एक कर्मचारी ने गोशाला संचालन समिति के पदाधिकारी समेत दो लोगों के खिलाफ सेक्टर-58 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी नवीन कोठारी ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-62 में स्थापित गोकुल गोधाम गोशाला में देखरेख करता है। उसके साथ दोस्त विकास मिश्रा भी काम करता है। आरोप है कि 24 नवंबर की दोपहर करीब तीन बजे वह गोशाला में कार्य कर रहे थे, तभी वहां संचालन समिति के पदाधिकारी शैलेंद्र शर्मा आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। विकास मिश्रा बीच-बचाव करने आए तो आरोपी शैल...