भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोशाला परिसर में गुरुवार को सुर संसार सांस्कृतिक संस्था द्वारा सितार वादन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया... से हुई। अनुष्का मिश्रा के वायलिन और नीरा पांडेय, पम्पा घोष व आशुतोष कुमार के सितार वादन की जुगलबंदी '' है अपना दिल तो आवारा...'' गीत पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं तबले पर नमन कुमार की संगत रही। साथ ही किलकारी संस्था से जुड़े कलाकार नमन कुमार, यीशु राज और मोहन कुमार गुप्ता ने राग हिंडोल की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे खूब सराहा गया। सितार वादन के अन्य कलाकारों में रुद्रा, नीतू, मनीष, इशू, मोहन, सोहन, रितेश कुमार शामिल थे। कार्यक्रम का मंच संचालन सुनील जैन ने किया। मौके पर गिरधारी केजरीवाल, अंशु सिंह, डॉ. चंद्रेश, डॉ. ज...