जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। केंउर पंचायत के आलमचक गांव में गुरुवार की रात में एक गोशाला में आग लगने से एक भैंस की मौत झुलसने से हो गई तथा एक गाय समेत दो अन्य भैंसें बुरी तरह जल गई है तथा मवेशियों को बचाने के अथक प्रयास में गोशाला मालिक बुरी तरह झुलस गये। घटना गुरुवार की रात बारह बजे के आस पास की बताई गई है। गोशाला मालिक दिनेश यादव द्वारा बताया गया कि गोशाला में मवेशियों के अलावा ट्रैक्टर के दो टायर के साथ साथ डिजल इंजन रखा था वह भी जल गया है। घटना के संबंध में बताया कि मेरे वृद्ध पिता बालेश्वर यादव जो बगल के घर में सोये तीनों जानवरों के तेज आवाज सुन उठ कर देखा कि गोशाला के फूस का छप्पर जल रहा है। उनके शोर मचाने से घर के अन्य सदस्यों के साथ गांव के लोग भी पंहुच गये। मवेशियों को अंदर से निकालने में मेरा भाई मल्लू यादव भ...