गंगापार, जुलाई 28 -- ग्राम पंचायत कुलहड़िया स्थित गोशाला में लापरवाही के चलते गुरुवार को एक गोवंश की भूख-प्यास से मौत हो गई। शुक्रवार को ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अनुग्रह नारायण, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कौंधियारा अमित मिश्र, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह व अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमराई हुई मिलीं। गोशाला में अधिकांश गोवंश सूखा चारा खाते और घायल अवस्था में दिखे। चारों ओर गंदगी और कीचड़ फैला था। निरीक्षण के दौरान एक गोवंश मृत पाया गया, जबकि आठ से अधिक गंभीर हालत में मिले। इस पर नायब तहसीलदार ने ग्राम प्रधान राधिका प्रसाद को फटकार लगाई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने ग्राम पंचायत अधिकारी को हरा चारा, चूनी-चोकर, भूसा, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था और दलदली...