कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड कौशाम्बी बीडीओ मनोज कुमार वर्मा ने सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र की दो गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ जगहों पर अव्यवस्था देख नाराजगी जताई। संबंधित जिम्मेदारों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। उन्होंने सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र की छेकवा, भकंदा गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चारा-पानी, चारदीवारी व सीसी टीवी कैमरा, लाइट की व्यवस्था को गम्भीरता से देखा। जानवरों को हरे चारे के विषय में आरक्षित जमीन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देश दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अव्यवस्था मिलने पर प्रधान छेकवा एवं सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के अंदर ग्राउंड के अंदर लगे खड़ंजे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं पान...