सीतापुर, सितम्बर 17 -- मछरेहटा, संवाददाता। विकासखंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत ग्वालि गो आश्रय स्थल पर मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे संतोष दास खाकी नेतृत्व में कई संत महात्मा अचानक गौ आश्रय स्थल पर जा पहुंचे। मौके पर चार बीमार गौवंश मिले, इसके अलावा मृत गौवंश के लिए दफन प्रक्रिया, चिकित्सा की सुविधा न होने पर साधु संत आक्रोशित होकर मछरेहटा थाने पर पहुंचे लिखित प्रार्थना पत्र दिया। जब थाना प्रभारी ने मामले की जांच की बात कही। संत महात्मा थाना परिसर में ही जमीन पर ही बैठ कर एफआईआर न लिखे जाने तक धरने पर ही बैठे रहने की बात कही। संतों के धरने की सूचना फैलने पर देखते ही देखते काफी संख्या में लोग भी आ गए। इसके बाद आक्रोशित संत मछरेहटा कल्ली मार्ग पर आ गए और जाम लग लगया। मुख्य मार्ग पर जाम लगने के कारण काफी संख्या में वाहन फंस गए। घटना की जानकारी ...