पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। नूरपुर गौशाला में एक संगठन के कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर अव्यवस्थाएं बताए जाने के बाद मामले में जांच के आदेश हुए हैं। बताया गया कि गोवंश की यहां दुर्दशा है और सही रखरखाव नहीं है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार त्यागी ने बताया कि वृहद गो संरक्षण केंद्र नूरपुर शाही में कुछ लोग के अनाधिकृत रूप से गौशाला में प्रवेश करने की सूचना मिली है। प्रथम दृष्टया गौशाला के कर्मचारियों को धमकाने की बात सामने आ रही है। पूरे प्रकरण की ग्राम प्रधान से जानकारी ले ली गई है। इस मामले में मामला दर्ज कराने के लिए कह दिया गया है। पूरे प्रकरण की डीएम को जानकारी दे दी गई है। गौशाला में कोई ऐसे नहीं जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...