वाराणसी, जून 23 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाबर में सोमवार की सुबह गोशाला पर तिरपाल लगा रही महिला पैर फिसलने से नीचे गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा कि जाबर गांव की रहने वाली 39 वर्षीय आशा देवी पत्नी हुकुमचंद सुबह करीब 9.30 बजे पशुओं को बारिश से बचाने के लिए गौशाला के ऊपर चढ़कर तिरपाल लगा रही थी। तिरपाल लगाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और जमीन पर गिर गई। घायलावस्था में उन्हे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। चिकित्सक राजेश सिंह ने बताया कि आशा के कमर की हड्डी मे गहरी चोट है। जिन्हे एमआरआई करवाने के लिए सलाह देते हुए प्राथमिक उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...