बिजनौर, दिसम्बर 4 -- बिजनौर। जिले की गोशालाओं में गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए पशु पालन विभाग ने कमर कस ली है। गोशाला में गोबर के बदले किसानों से पुराल ली जाएंगी और पुराली को गोवंश के नीचे बिछाया जाएगा ताकि वह सर्दी से बच सकें। इसे लेकर पशुपालन विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। जिले में 74 गोशालाओं में करीब 10 हजार गोवंश संरक्षित किए गए हैं। शासन और डीएम के निर्देश पर इन गोवंशों को सर्दी से बचाने केलिए गोशालाओं को तिरपाल से कवर्ड किया जाएगा ताकि गोवंश को सर्दी न लग सकें। साथ ही बिछावन के लिए पुराल और फसल अवशेष का इस्तेमाल होगा। किसानों से गोशाला पर मौजूद गोबर की खाद के बदले पुराली ली जाएगी। इसे लेकर पशुपालन विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है और किसानों से सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है। साथ ही गोशालओं पर तिरपाल लगाया जा रहा है, ताकि हवा गो...