कौशाम्बी, जुलाई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। ग्राम सभा बिदनपुर ककोढ़ा और अंदावा की समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने सिराथू तहसील में प्रदर्शन किया। इसके बाद उपजिलाधिकारी को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। भाकियू अंबावता जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्र हुए। बैठक के बाद सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्राम बिदनपुर ककोढ़ा में किसान आवारा पशुओं से बेहद परेशान हैं। रात-दिन खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है, इसके बाद भी आवारा पशु फसलें चौपट कर रहे हैं। इसके अलावा खराब सड़कों, जलनिकासी की समसया आदि को दूर कराने की मांग की गई। एसडीएम ने मांग पत्र पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञान देने वालों में जिलाध्...