धनबाद, जून 6 -- झरिया। झरिया थाना क्षेत्र बस्ताकोला गोशाला तालाब में नहाने के दौरान युवक की मौत ही गई। मृतक राहुल राय (25) धनबाद मनईंटाड़ के रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस गोशाला तालाब पंहुच कर स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह शव को बाहर निकाला। झरिया पुलिस ने मृतक राहुल राय के साथ आए दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के साथी सागर ने बताया कि धनबाद मनईटांड़ से तीन दोस्त मृतक राहुल राय, दीपक व सागर एक बाइक से गौशाला आया। तीनों तालाब किनारे बैठा था। अचानक मृतक राहुल को गर्मी लगने लगा। तालाब में नहाने चला गया। तालाब में नहाने के दौरान डूब गया। जब मृतक राहुल तालाब से नहीं निकला तो दोनों दोस्त शोर मचाने लगा आसपास के लोग वहां पर पहुंचे । काफी मस्कत बाद तालाब शव को निकाला गया। वही स्थानियो लोगों ने बताया है...