मधुबनी, जनवरी 23 -- मधुबनी । नगर निगम क्षेत्र के गोशाला चौक से शंकर चौक और तिलक चौक के आसपास का इलाका आज भी विकास कार्यों से कोसों दूर नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों बताते है कि वर्षों से यह इलाका सड़क और जलनिकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं। खासकर गोशाला चौक से शंकर चौक तिलक चौक तक जाने वाली बाईपास सड़क की स्थिति बेहद जर्जर बनी हुई है, जिससे आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस सड़क पर महीनों से गंदे पानी का जलजमाव बना रहता है। स्थिति यह है कि सड़क पानी और कीचड़ में पूरी तरह डूबी रहती है, जिससे सड़क की सतह तक नजर नहीं आती। पैदल चलना तो दूर, दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन भी जोखिम भरा हो गया है। कई बार वाहन कीच...