मधुबनी, नवम्बर 27 -- मधुबनी । मुख्यालय से सटे गोशाला चौक से तिलक चौक होते हुए शंकर चौक बाईपास मार्ग आज भी बदहाली की कहानी बयां कर रहा है। वर्षों से उपेक्षित यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। कभी यह मार्ग शहर के सबसे व्यस्त रूटों में शामिल था, लेकिन वर्तमान स्थिति ऐसी है कि यहां से गुजरना लोगों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है। बारिश का मौसम हो या सामान्य दिन, सड़क पर गंदगी, जलजमाव और अधूरे विकास कार्यों ने इस पूरे इलाके को नारकीय स्थिति में पहुंचा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे नाला निर्माण का कार्य महीनों पहले शुरू किया गया था, लेकिन उसे अधूरा छोड़ दिया गया। खुदाई के बाद मिट्टी और मलबा सड़क पर ही फैला रह गया, जिससे आवागमन और भी बाधित होने लगा। नाला अधूरा होने के कारण सड़क पर पानी की निकासी बंद हो गई और ह...