बदायूं, मार्च 2 -- तहसील सहसवान के गांव कौल्हाई में डीएम निधि श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी आरती देवी पत्नी महेश व फूल कुमारी पत्नी भाईलाल के घर जाकर योजना के लाभार्थियों से फीडबैक लिया। इसके बाद कौल्हाई गांव में जाकर गोशाला का निरीक्षण किया। वहीं गांव की साफ सफाई और आवास पात्रता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव का जबाव तलब किया, वहीं सफाई कर्मी का वेतन काटा है। यहां गोशाला का केयर टेकर मौके पर न होने और कोई अभिलेख न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। बताया जाता है राजू व अनिल दोनों केयर टेकर विगत दो माह पूर्व से चले गए। डीएम को झूठी बात वता कर गुमराह किया। 80 गोवंश पर एक केयर टेकर होने से गोशाला में सफाई न होने से तथा हरा चारा न मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्ययक्त की है। डिप्टी सीवीओ सहसवान डॉ. कर्मवीर राज सिंह से जानकार...